Wednesday, 15 February 2017

ये पौष्टिक आहार हटाएंगे आंखों से चश्मा!

Tags

अगर आप भी लंबे समय से अपनी आंखों पर लगे चश्मे को हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चिकित्सक के पास जाने की और महंगे इलाज की जरूरत नहीं है. पौष्टिक खानपान और जीवनशैली में बदलाव कर आप अपनी आंखों को स्वस्थ कर सकते हैं. 
loading...




गाजर : हम लंबे समय से सुनते आ रहे हैं कि गाजर आंखों के लिए काफी अच्छा होता है, जो वास्तव में सौ प्रतिशत सच है. लेकिन अब यह समय केवल सुनने का नहीं है, बल्कि अपनाने का है. गाजर को अपने दैनिक जीवन में शामिल कर आप अपनी आंखों पर लगे मोटे चश्मे को हटा सकते हैं. इसमें पाए जाने वाले विटामिन हमारी दृष्टि के लिए बहुत लाभकारी हैं. 

हरी पत्तेदार सब्जियां : लूटीन और जियाक्सथीन (रसायन) हमारी आंखों के लिए बहुत अच्छे होते हैं और इनका प्रमुख स्रोत हरी पत्तेदार सब्जियां हैं. ये हमारी आंखों को शक्ति देकर दृष्टि को बेहतर करते हैं. अंडे : अंडे की जर्दी में लूटीन, जियाक्सथीन और जिंक उच्च मात्रा में उपस्थित होता है, जो हमारी आंखों को स्वस्थ बनाने में मददगार है. 

बादाम : विटामिन ई का उच्च स्रोत आंखों के लिए बहुत फायदेमंद है. यह आंखों के रोग मैक्यूलर डिजनरेशन को कम करने के लिए असरदार है.

जामुन : जामुन में विटामिन सी की उच्च मात्रा होती है. यह आंखों की सुरक्षा करता है साथ ही मोतियाबिंद के जोखिम को घटाता है. 

साभार - HZ
कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों  के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें! Health-Tips-in-Hindi