Wednesday, 15 February 2017

गर्मियों में छाछ पीने के ये फायदे आपको हैरत में डाल देंगे

Tags

इस बात से तो आप भी इनकार नहीं कर सकते कि गर्मी के दिनों में एक ओर जहां भूख कम लगती है वहीं हर समय कुछ पीने का मन करता रहता है. वो भी ठंडे पेय पदार्थों को पीने का. 
loading...



यूं तो बाजार में कोल्ड ड्रिक, प्रीजरवेटिव फ्रूट ड्रिंक्स की भरमार है लेकिन घर में बनी चीजों की बात ही कुछ और है. सॉफ्ट ड्रिंक और बाजार में बिकने वाले दूसरे डिंक्स में शुगर की मात्रा बहुत अधिक होती है. जिससे कई तरह की बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में आप चाहें तो कोल्ड ड्रिंक की जगह छाछ का नियमित सेवन कर सकते हैं. 

छाछ घर पर बना हुआ हो तो ये और भी स्वादिष्ट और सेहतमंद हो जाता है. वैसे अब बाजार में भी छाछ आसानी से मिल जाता है. रोजाना छाछ पीने से एक ओर जहां चेहरे पर चमक आती है वहीं जोड़ों के दर्द में भी राहत मिलती है. रोजाना छाछ पीने से पाचन क्रिया भी दुरुस्त रहती है. 

छाछ पीने के कुछ फायदे: 

1. इम्यून सिस्टम बूस्ट करने के लिए.

2. कब्ज और पाचन से जुड़ी समस्याओं के लिए. 

3. खाने के सही तरीके से पाचन के लिए. 

4. विटामिन और लवणों के लिए. 

5. जरूरी मॉइश्चर बनाए रखने के लिए. 

6. शरीर को ठंडा बनाने के लिए. 

साभार - HZ

कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार और मित्रों  के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें! Health-Tips-in-Hindi